देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नागल हटनाला,एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय विद्यालय,नागल हटनाला, विकास खंड रायपुर, जिला देहरादून पर गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व देशभक्ति के नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह दिखाया
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभ्युदय वात्सल्यम् संस्था की अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ गार्गी मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा दिनांक 14 जनवरी से दिनांक 22जनवरी 2024 के मध्य संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर अपने विरासत एवं संस्कृति के प्रति चेतना के लिए ‘सांस्कृतिक -उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड स्थित नागल हटनाला के प्राचीन शिव मंदिर, अन्य मंदिरों देवालयों के साथ साथ, यमुना कालोनी स्थित मंदिर की साफ सफाई में सहयोग किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा पूजा अर्चना करते हुए लोक-मंगल की कामना की गई।
“अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था की अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ गार्गी मिश्रा ने अमर शहीदों, देशभक्तों को नमन करते हुए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की सभी को बधाईयां और शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के बच्चों ने मधुर संगीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां बेहद सराहनीय रहीं। बच्चों में अभिगेश ,शिवानी, रोहित, कृष्णागिरी, मन्नत, पूजा ,नायरा अर्पिता ,संजना, सुभाष और अंकित की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोहा। शिक्षकों में श्रीमती अरूणा नौटियाल, श्रीमती रमा उनियाल, श्रीमती गीता गुरुंग, श्रीमती ममता जोशी, श्रीमती शाहिन परवीन,एल.पी.बेलवाल का सहयोग सराहनीय रहा।
अभ्युदय वात्सल्यम् संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आर.एस.पाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनामिका रौतेला द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को उत्तराखंड राज्य हेतु “पंच शपथ” दिलाया गया…..
1– देवभूमि उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिपल प्रयासरत रहते हुए इसे अग्रणी राज्य बनाने के लिए अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
2– साफ-सफाई ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण दर्शाते हेतु अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे ।जल स्रोतों, देवालयों की स्वच्छता रखने के साथ साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्यों की समृद्धि में श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
3-किसी भी नशीले पदार्थ का न तो सेवन करेंगे, न ही अपने आसपास किसी को करने देंगे।
4– सदैव सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करेंगे ।दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
5– अपने दैनिक कार्यों से भी माता-पिता, गुरूजनों व अपने देश व धरती माँ का मान बढ़ाने का प्रयास करेंगे । स्वयं को देश का बेहतर नागरिक बनेंगे।
कार्यक्रम के समापन के समय अभ्युदय वात्सल्यम संस्था द्वारा सभी को मिष्ठान और फल बांटा गया।