अभ्युदय वात्सल्यम् द्वारा ‘सांस्कृतिक उत्सव’ का किया गया आयोजन

UTTARAKHAND NEWS

आज देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित अटल पार्क के समीप अभ्युदाय वात्सल्यम् संस्था द्वारा के द्वारा उत्तरायणी कौतिक एवं मकर संक्रांति उत्सव 2024 का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है कि अभ्युदाय वात्सल्यम् संस्था द्वारा सांस्कृतिक उत्सव का भी आयोजन किया जा गया जिसका शुभारंभ आज मकर संक्रांति एवं उत्तरायणी कौतिक की आयोजन के साथ हुआ जो 22 जनवरी 2024 तक अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तक यानी 22 जनवरी 2000 तक चलेगा ।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर और सचिव एच एस सेमवाल द्वारा  दीपप्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर उत्तराखंड में शासन में संस्कृति, महिला बाल विकास और सिंचाई विभाग के सचिव हरिशचंद्र सेमवाल ने नशामुक्ति को लेकर “अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन किया।
इस कार्यक्रम को लेकर सचिव मुख्यमंत्री एवं मण्डलायुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने उपस्थिति ना दर्ज कराने पर खेद व्यक्त किया और फोन कर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेट की।
उसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी । सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने में लोकगायिका मीना बिष्ट,नन्दी मेहरा, लोकगयक हरीश मेहरा ‘हरदा’ नैनोई, मनोज सावंत एवं नन्हे मुन्ने बच्चे प्रमुख रूप से रहे ।

“अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था की अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ गार्गी मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, सभी अतिथियों, आमंत्रित गणों के प्रति अपना व्यक्त किया। गार्गी मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा सांस्कृतिक उत्सव का कार्यक्रम आज से लेकर 22 जनवरी 2024 तक सघन रूप से संचालित किया जाएगा ।

अभ्युदय वात्सल्यम् संस्था की अध्यक्ष गार्गी मिश्रा एवं कैंट विधायक सविता कपूर द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को उत्तराखंड राज्य हेतु “पंच शपथ” दिलाया गया…..
1– देवभूमि उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिपल प्रयासरत रहते हुए इसे अग्रणी राज्य बनाने के लिए  अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
2– साफ-सफाई ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण दर्शाते हेतु अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे ।जल स्रोतों, देवालयों की स्वच्छता रखने के साथ साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्यों की समृद्धि में श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
3-किसी भी नशीले पदार्थ का न तो सेवन करेंगे, न ही अपने आसपास किसी को करने देंगे।
4– सदैव सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करेंगे ।दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
5– अपने दैनिक कार्यों  से भी माता-पिता, गुरूजनों व अपने देश व धरती माँ का मान बढ़ाने का प्रयास करेंगे । स्वयं को देश का बेहतर नागरिक बनाएंगे।

अभ्युदय वात्सल्यम् संस्था द्वारा सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड स्थित नागल हटनाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, अन्य मंदिरों देवालयों के साथ साथ, यमुना कालोनी स्थित मंदिर की साफ सफाई में सहयोग किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा पूजा अर्चना करते हुए लोक-मंगल की कामना की गई।

कार्यक्रम का मंच संचालन अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था के संस्थापक  डॉ0 अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का समापन खिचड़ी खाकर किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैंट विधायक सविता कपूर,पार्षद सुमित्रा ध्यानी,समाजसेवी स्वप्निल सिन्हा, पार्षद नामित पार्षद संजय सिंघल, रंगकर्मी शिव कुमार, लोकगयक हरीश मेहरा ‘हरदा’ नैनोई, नन्दी मेहरा, भाजपा महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट,आचार्य शशिकांत दुबे लोकगयक मनोज सावंत, विपुल मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, प्रमोद बेलवाल, अजयकान्त शर्मा, इनारा तलवार, विश्वविजय मिश्रा, अतुल गुप्ता, शफीक अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *