देहरादून के जनजाति अनुसंधान संस्थान परिसर में आज जी-20 युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश के नॉर्थ ज़ोन के उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पहले और उत्तराखण्ड दूसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में चयनित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की टीम राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा मंथन में नॉर्थ ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेगी।
