देहरादून नगर निगम में डेंगू नियंत्रण के लिए चलाया जा रहा है सघन अभियान

Dehradun News UTTARAKHAND NEWS

देहरादून में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को मध्य नजर रखते हुए जिलाधिकारी देहरादून द्वारा निर्देश दिए कि नगर निगम इसकी रोकथाम हेतु हर भरसक प्रयास करें ताकि डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

जिसके अंतर्गत आज समस्त 100 वार्डों में रायपुर, मालदेवता रोड, भगत सिंह कॉलोनी, विजय कॉलोनी, संजय कॉलोनी, दून विहार, जाखन, रायपुर, कांवली, अजंता एनक्लेव, पटेल नगर, भंडारी बाग, झंडा मोहल्ला, करणपुर, बापुनगर , विद्या विहार फेस वन टू, जिलाधिकारी आवास कार्यालय व निकटवर्ती कॉलोनी, हरी आवास विधायक निवास, राजीव नगर , अजबपुर, चकशाह नगर बस्ती, शास्त्री नगर, सुमन नगर, एमआईजी कॉलोनी, एमडीडीए, नेहरू कॉलोनी , धर्मपुर , जोगीवाला, दून यूनिवर्सिटी रोड , विधानसभा, आकाशवाणी , आदि स्थानों पर श्रोत पर लार्वा उन्मूलन अभियान चलाया गया इसके अलावा संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत सभी स्थानों पर फागिंग करवाई गई तथा डेंगू लार्वा पाए जाने पर कुल 19 चालान काटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *