अपर पुलिस महानिदेशक बी0 मुरूगेशन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मेला-2023 के सम्बन्ध में बैठक की

UTTARAKHAND NEWS

अपर पुलिस महानिदेशक बी0 मुरूगेशन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन रोशनाबाद में कांवड़ मेला-2023 और सोमवती अमावस्या को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले की ड्यूटी महत्वपूर्ण और कठिन जरुर है लेकिन हमारा कर्तव्य बनता है कि जो श्रद्धालु कांवड़िये हरिद्वार मां गंगा का पवित्र जल लेने आ रहे हैं, वे शान्तिपूर्वक अपने गन्तव्य की ओर गंगा जल लेकर जायें। इसके साथ-साथ हमें स्थानीय लोगों की दिक्कतों का भी ध्यान रखना होगा और यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थायें सुचारू रूप से संचालित करवानी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय बनाये रखें। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेना है। वहीं, आई0जी0 गढ़वाल मण्डल के0एस0 नगन्याल ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेले और पर्वों में निरन्तर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। चारधाम का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग पैतीस लाख श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने आ चुके हैं। इसी तरह कांवड़ मेले में भी प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आपको सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि सभी को पार्किंग स्थलों आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिये ताकि श्रद्धालु कावंड़ियों को कहीं पर भी भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही उद्देश्य-कांवड़ मेले को सुगम, सहज व सुरक्षित बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.