टिहरी पुलिस ने कांवड़ के सफल आयोजन हेतु बनाई ठोस रणनीति

UTTARAKHAND NEWS

आज  SSP टिहरी  द्वारा कांवड़ यात्रा को सफल आयोजन हेतु लगाये गये समस्त पु लिस बल की ब्रीफिंग ली गयी ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा ब्रीफ किया गया कि- इस वर्ष कांवड मेला दिनांक 14.07.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 26.07.2022 तक चलेगा जिसमें श्रावण शिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। श्रावण शिवरात्रि के दिन तथा इस बीच पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को मेला क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ जाने वाले कावंड़ियो की अत्याधिक भीड़ रहेगी।
कांवड़ मेला के सकुशल सम्पादन हेतु इस जनपद के थाना मुनिकीरेती के पुलिस गेस्ट हाउस में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा, जिसमें समस्त कांवड मेला क्षेत्रान्तर्गत वितरित हैण्ड हैल्ड, स्टेटिक सैट व थाना तथा चैकियों का सम्पर्क आसानी से कन्ट्रोल रूम से बना रहेगा। इसके अतिरिक्त कांवड मेले के दौरान जनपद हरिद्वार, देहरादून, टिहरी गढवाल एवं पौडी गढवाल का आपसी समन्वय संयुक्त कन्ट्रोल रूम ऋषिकेश से किया जायेगा। थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरों से भी क्षेत्र की गतिविधियां दृष्टिगोचर होगी।
जोन/सैक्टरों का विवरणः समस्थ क्षेत्र को 03 सुपर जोन व 04 जोन एवं 08 सैक्टरों में बांटा गया है
सुपर जोनल पुलिस में क्षेत्राधिकारियों को नियुक्त किया गया है एवं जोन में निरीक्षक स्तर के 7 अधिकारियो व सैक्टर में उपनिरीक्षक स्तर के (47)अधिकारी  व हैड का0 (32) का0 (100) एवं 178 होम गार्द पी0आर0डी0 के 86 जवान एवम एक कम्पनी पी0ए0सी0  (70)जवान टोटल  524 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।

2-मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत यातायात प्लान-

पैदल मार्गः-हरिद्वार की तरफ से आने वाले कांवडियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों/स्थानों पर रोककर रामझूला होते हुये नीलकंठ की ओर भेजा जायेगा।
पैदल कांवडियों को नीलकंठ से वापसी में लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से परमार्थ निकेतन, जानकी पुल होते हुये कैलाशगेट पार्किंग की तरफ भेजा जायेगा।

वाहन मार्गः-

हरिद्वार से नीलकंठ महादेव जाने वाले हल्के वाहनों/दो पहिया वाहनों को चीला-बैराज होते हुये नीलकंठ की ओर भेजा जायेगा।
नीलकंठ से वापस आने वाले हल्के वाहनों/दो पहिया वाहनों को गरूडचट्टी-ब्रहृमपुरी-तपोवन से नटराज चैक होते हुये हरिद्वार/देहरादून की तरफ भेजा जायेगा।

3-महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-

नीलकंठ को जाने वाले समस्त पैदल यात्री रामझूला पुल होते हुए लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
नीलकंठ से आने वाले पैदल यात्री किसी भी स्थिति में रामझूला पुल से मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में प्रवेश नही कर सकेंगे।
नीलकंठ जाने वाले दोपहिया/चैपहिया वाहनों को कैलाशगेट पार्किंग, चन्द्रभागा पार्किंग, रामझूला पांर्किंग, खारास्रोत पार्किंग, जिला पंचायत पार्किंग तपोवन में रोका जायेगा।
रामझूला पुल पर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निवासियों की आवाजाही व हाथ रिक्शा की आवाजाही स्कीम 1 व 2 से नियंत्रित की जायेगी।
स्कीम 1 रामझूला पर पैदल यात्रियों की संख्या कम होने पर लागू होगी, जिसमें लक्ष्मणझूला क्षेत्र के निवासियों की पुल से आवाजाही जारी रहेगी।
स्कीम 2 के तहत थाना लक्ष्मणझूला की रामझूला चैकी को रामझूला पुल पर भीड बढने पर मुनिकीरेती की ओर आने वाले स्थानीय व्यक्तियों को रोकने हेतु कन्ट्रोल रूम के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।
स्कीम 1 व स्कीम 2 सेक्टर पुलिस अधिकारी लागू करेंगे एवं इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक, मुनिकीरेती, जोनल/सुपर जोनल अधिकारी को भी अवगत करायेंगे।
लक्ष्मणझूला पुल पर किसी भी प्रकार के वाहन/व्यक्तियों के आवागमन पर शासन द्वारा प्रवर्तन रोक लगायी है। इस सम्बन्ध में सैक्टर पुलिस अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
पार्किंग, डायवर्जन में तैनात जोनल/सैक्टर/पुलिस अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 14.07.2022 से ही कांवड से सम्बन्धित दुपहिया/चैपहिया वाहनों को सम्बन्धित पार्किंगो में ठेकेदारों के सहयोग से लगवायेगें।
समस्त जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारी ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करवाने हेतु जिम्मेदार होंगे।
सादे वस्त्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को कांवड मेला 2022 व्हाटसएप्प गु्रप में प्रत्येक 3 घण्टे में अपनी सैल्फी, लोकेशन के साथ देनी होगी, यही नियम सैक्टर पुलिस अधिकारी के लिए भी लागू होगे।
समस्त सुपर जोनल/जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारी, कांवड मेला क्षेत्रांतर्गत ड्यूटीरत पुलिस बल को समय-समय पर चैक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
विक्रम एवं टैम्पो व्यवस्था-
मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत कपरवाण चैक तक ही विक्रम/टैम्पो का आवागमन रहेगा।
दिशा निर्देश:-
शान्ति समितियों का गठन:- कांवड क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई विवाद उत्पन्न होता है तो शान्ति समिति के हस्तक्षेप तथा उनकी प्रभावी भूमिका से विवादों को निराकरण किया जा सके इसके लिये शान्ति समिति गठित की जा रही है। इस समिति के सदस्यो के चयन में समुचित मानको के आधार पर शहर के सम्भ्रान्त, स्वच्छ छवि के लोग जिनमें सेवानिवृत्त अधिकारी, स्वयं सेवी संगठनो से सम्बन्धित कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ लोगों को चयनित कर समिति बनाया जाना प्रस्तावित है तथा सी0एल0जी0 के सदस्यों एवं विशेष पुलिस अधिकारियों (एस0पी0ओ0) का सम्पूर्ण सहयोग लिया जायेगा।
ब्रीफिग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर एवं  (अपर पुलिस अधीक्षक), श्री राजन सिंह, श्री आर0के0 चमोली क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर), श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी क्षेत्राधिकारी सदर/ यातायात, श्रीमती अस्मिता ममगांई , क्षेत्राधिकारी टिहरी/ ऑपरेशन्स, श्री आनंद सिंह रावत (R.I लाईन), श्री शिशुपाल सिंह नेगी (वाचक), श्री शैलेश राणा (Inspector Liu) आदि सहित जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *