Uttrakhand Health Bulletin : सरकारी स्वास्थ्य समाचारों में कोरोना से नही मिल रही है राहत
एक और देश और दुनिया में कोरोना संकमण तेजी से फैल रहा है, हजारों मरीज कोरोना के संक्रमण से प्रतिदिन संक्रमित हो रहे है वहीं उत्तराखण्ड में आज 11.30 बजे सरकारी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसके अनुसार 173कोरोना संक्रमित मरीज में 116 पॉजिटीव केस है जो उत्तराखण्ड सरकार और आज जनता के लिए राहत की खबर नही है।
अभी अभी के बुलिटिन में हरिद्वार से 1 , अल्मोड़ा से 3, चंपावत से 7 ,देहरादून से 2, पिथौरागढ़ से 2, नैनीताल से 2, उत्तरकाशी से 3 और कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना मिली है जो अब कुल 173 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है जिसमे से 56 लोग ठीक हो गए है।
आगे आ सकते है मुश्किल भरे दिन
लॉक डाउन 3.0 के बाद राहत दिए जाने के बाद बाजारों में लग रही लंबी कतारें जरूर परेशनी का कारण बन सकती है लेकिन आज 11.30 बजे जारी सरकारी स्वस्थ समाचार सकून देने वाला नही है ओर हमे और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है ।
यह भी पढ़ें – महत्वपूर्ण ट्रेन अपडेट, प्रवासियों से जुड़ी खबर, रोजगार और पर्यटन की बात के साथ अन्य प्रमुख समाचार