आज जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशा अनुसार डिस्ट्रिक टास्क फोर्स के माध्यम से देहरादून मे बाल श्रम रोकथाम के लिए अभियान चलाया जिसके तहत शिमला बाईपास के मेहुवाला से 4 बाल श्रमिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है। बाल श्रमिकों की वर्तमान स्थिति दयनीय थी । रेस्क्यू करने बाद सभी को पटेल नगर थाना मे पेश किया गया जिसके बाद सभी बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति देहरादून के समक्ष पेश किया गया। बाल श्रमिकों के साथ इनके अभिभावकों की काउंसलिंग की गई ।
आज के रेस्क्यू अभियान मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से,धर्मेंद्र कुमार,बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल,मैक संस्था से जहांगीर आलम, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना,आसरा ट्रस्ट से सुरेश सिंह,चाइल्ड लाइन से संगीता आदि लोग मौजूद रहे।