आज डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स ने देहरादून शहर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम को लेकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस रेस्क्यू अभियान के तहत आज 4 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
भिक्षावृत्ति में संलिप्त चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद कोतवाली नगर देहरादून में जीडी कराया गया साथ ही सभी बच्चों का मेडिकल किया गया । जिसके बाद बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया।
रेस्क्यू किए गए 4 बच्चों को शेल्टर होम भेजा गया। इन चारों बच्चों की हालत बहुत दयनीय है ।बच्चों से जानकारी ली गयी उन्होंने बताया कि उनके माता पिता उनसे जबरदस्ती भीख मांगने का काम करवाते हैं।
देहरादून शहर में भिक्षावृत्ति करने वालों में नाबालिक बच्चों सहित,कुछ महिलाएं भी होती है जिनके हाथ में बहुत कम उम्र के बच्चे भी हैं। यह समस्या बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए जिला टास्क फोर्स द्वारा समय समय पर रेस्क्यू अभियान चलाए जाते है लेकिन जब तक इन बच्चों का सम्पूर्ण पुनर्वास पर सरकार ध्यान नही देती इस समस्या का समाधान होता नही दिखायी दे रहा है ।
आज की रेस्क्यू टीम मे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से धर्मेंद्र कुमार, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा, मैक संस्था से जहांगीर आलम, चाइल्ड लाइन से नीलम चौहान, गीता आदि लोग मौजूद रहे ।