कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया ,पढ़े खबर

Uncategorized

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देहरादून में आयोजित वर्च्युअल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को जारी किया, इस घोषणा पत्र में कई बड़ी बातें कहीं गई हैं। कांग्रेस की ओर से जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र में चार धाम समेत 18 बिंदुओं को शामिल किया गया है।  घोषणा पत्र में  सरकार बनने पर 4 लाख लोगों को रोजगार , राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खास पैकेज बनाने का वादा किया गया है । साथ ही पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा, जिससे रोजगार सृजन होगा। वर्च्युअल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन को बड़ा नुकसान हुआ है उसको पटरी पर लाया जाएगा। रोजगार में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।  पुलिस विभाग में भर्ती की जाएगी। उसमें 40 प्रतिशत महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। कमजोर परिवारों के लिए 40 हजार की सालाना मदद दी जाएगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम करेगी। स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बिंदु

◆उत्तराखंड में कड़ा भू कानून बनाने का वादा।
◆पुलिस विभाग में 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित।
◆आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का मानदेय बढ़या जाएगा डेढ़ गुना।
◆21 तरह की पेंशन लागू करना।
◆सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिलेगी।
◆जिन परिवारों ने सबसे ज्यादा सही कोरोना की मार, उनको सालाना मिलेगी 40 हजार की मदद।
◆गांव-गांव तक पहुंचाई जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं।
◆सिलिंडर नहीं जाएगा पांच सौ पार।
◆पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री और अगले साल 200 यूनिट बिजली का वादा।
◆चार लाख लोगों को देंगे रोजगार।
◆पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा। बनाया जाएगा खास पैकेज, बढ़ाया जाएगा रोजगा।
◆पर्यटन पुलिस पोस्ट बना बढ़ाए जाएंगे रोजगार के अवसर।
◆40 प्रतिशत सरकारी रोजगार में महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.