Good News : सामाजिक संस्थाओ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ, पढे पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

Blood-camp

कोरोना 19 के चलते रक्त के अभाव से प्रदेश जूझ रहा है तो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की आवश्कता है- रमा गोयल

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन देहरादून शाखा एवं हर्षल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन देहरादून, अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को जानकारी दी कि हर 3 माह में रक्तदान किया जा सकता है ओर इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वास डाबर एवं विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री रवीन्द्र कटारिया, भाजपा अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता मौजूद रहे। विश्वास डाबर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा आज के समय में कोई दान नहीं है। उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि संस्था सदैव समाज हित के कार्यों में अग्रणी रहती है। दोनों संस्थाओं की अध्यक्ष रमा गोयल ने कहा कि उनका सदैव यह प्रयास रहा है कि संस्था समाज हित के कार्य करे। अभी जब कोरोना 19 के चलते रक्त के अभाव से प्रदेश जूझ रहा है तो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की आवश्कता है।

रक्तदान शिविर की खास बात महिलाओं ने किया पहली बार रक्तदान

इस शिविर की खास बात रही बहुत सारी महिलाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। नूतन अग्रवाल एवं देहरादून शाखा की प्रकल्प प्रमुख रीना गर्ग ने रक्तदान किया। बबीता एवं उनकी पुत्री ने प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तदान के लिए नूतन एवं मीनाक्षी अग्रवाल ऋषिकेश से आई ओर उन्होंने रक्तदान किया। 60% रक्तदान महिलाओ द्वारा किया गया। 

रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे।

संगीता अग्रवाल, सीमा राजवंशी, अमिता गोयल , मोनिका अग्रवाल, सुमन पांडेय, सुमन अग्रवाल, मिथलेश गोयल, पुष्पा भल्ला, राखी गुप्ता, सुधा, प्रवीण शर्मा, रवि कांत, पार्वती पांडेय, सेवा सिंह मथारू, संजय गर्ग, रोशन राणा, दीपक जैथी, अंकुर जैन आदि ।

संस्था से जुड़ी अन्य खबरें

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *