◆आज 546 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 136 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 334965 में से 11885 एक्टिव केस है और 310291 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 2717 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 92.63 प्रतिशत है।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 33, उधम सिंह नगर में 40, उत्तरकाशी में 8 कोरोना के मामले सामने आये ।
Dr Anil Joshi का पर्यावरण दिवस पर सन्देश
©web news 2021