टिहरी जिले में चम्बा थाने के पास टैक्सी स्टैंड के ऊपर भारी भूस्खलन होने से एक कार चपेट में आ गई। इस हादसे में कार में बैठे तीन लोगों की दबकर मृत्यु हो गई, जिनमें एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं। आज दोपहर हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ, राजस्व, पुलिस, फायर, 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। टैक्सी स्टैंड पर गिरे भारी मलबे को हटाने का काम जारी है। मलबे में दबे शवों को निकाल लिया गया है और पंचनामे के लिए बौराड़ी के जिला अस्पताल ले जाया गया है। भूस्खलन वाले क्षेत्र में बिजली की लाइन बंद कर दी गई। साथ ही इस क्षेत्र के पास स्थित चार घरों को खाली कराया गया है। खाली कराये गए घरों में रहने वाले लोगों के लिए रहने की अस्थाई व्यवस्था की जायेगी ।
