चमोली जिले में तहसील जोशीमठ, चमोली एवं थराली में भारी बारिश के कारण हुई क्षति के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पीपलकोटी बंड क्षेत्र में लोगों के घरों एवं संपर्क मार्गों से मलबा हटाने के लिए मशीन व मजदूर लगाए गए है। वर्तमान में प्रभावित 90 परिवारों के 366 सदस्यों को होटलों /धर्मशालाओं में अस्थायी रूप से रुकवाया गया है। प्रभावितों के लिए मायापुर मे सामुदायिक भोजनालय भी संचालित है। गडोरा में आज प्रभावित परिवारों को 100 राशन किट और तिरपाल बांटे गए। कौजपोथनी के काण्डा, खंडरा एंव इन्द्रानगर तोक, सुतोल, पेरी, गैरी व रतगाँव में विद्युत आपूर्ति और कौजपोथनी के काण्डा, इन्द्रानगर, मवल्टा व बेलीधार तोक के ल्वांह दिगोली में पेयजल लाईन ठीक करने का काम जारी है। प्रभावित स्थानो पर मेडिकल टीम द्वारा निरंतर स्वास्थ्य जांच की जा रहा है।
