विदेशों में जान गंवाने वाले भारतीयों के, पार्थिव शरीर को, स्वदेश लाने की प्रक्रिया सरल करने के लिए, सरकार ने आज ई-केयर पोर्टल का शुभारंभ किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है ,कि विदेशों में भारतीय लोगों के पार्थिव शरीर को, स्वदेश लाने के दौरान होने वाली देरी से बचने के लिए, यह पोर्टल लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल से, केंद्रीय अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रभाग, नोडल अधिकारी, प्रेषिती तथा विमानन कंपनियों को, ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिये सूचना मिल जायेगी। नामित नोडल अधिकारी इसकी जांच करेगा और अड़तालीस घंटों के भीतर स्वीकृति दिलायेगा। आवेदन की स्थिति ,पंजीकृत नंबर के जरिये, ई-केयर पोर्टल पर देखी जा सकेगी।