मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं संवर्द्धन अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर चमोली जिले के जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों की बैठक ली।

UTTARAKHAND NEWS

चमोली / मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं संवर्द्धन अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को सभी संबंधित विभागों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण और जल संवर्धन प्रजाति के वृक्षारोपण हेतु विस्तृत प्लान तैयार करते हुए शीघ्र इस दिशा में काम शुरू किया जाए। चेकडैम, चाल खाल, खंती निर्माण और पौधरोपण के लिए लक्ष्य तय करते हुए निर्धारित प्रारूप में तत्काल इसकी सूचना दें। सार्वजनिक एवं वन क्षेत्रों में बायो फेंसिंग विधि अपनाते हुए जल संवर्धन प्रजाति के पौधों लगाए जाए। इसमें स्थानीय लोगों और गैर सरकारी संगठनों को भी शामिल किया जाए। ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में जल संरक्षण हेतु एक विस्तृत प्लान के साथ सेचुरेशन मॉडल पर काम किया जाए। ताकि इसके अच्छे परिणाम मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.