उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक नदी नाले उफान पर है। गंगा और अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर चल रही हैं। वहीं, भूस्खलन के चलते देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी समेत प्रदेश में कईं जगह भवन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है। उधर, मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर में रात से लगातार हो रही बारिश से कपकोट तहसील क्षेत्र में सरयू नदी उफान पर है। वहीं, 5 आंतरिक मोटर मार्ग बंद हैं, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। चमोली जिले में रात से मूसलाधार बारिश जारी है, भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले 2 दर्जन से अधिक लिंक मार्ग बंद बताये जा रहे है। कोटद्वार में भारी बारिश के चलते क्षेत्र की नदियों में पानी बढ़ गया है और मालन नदी पर बना वैकल्पिक पुल में आवाजाही रोक दी गई है। खोह नदी और सुखरो नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।