थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत कुछ दिनों पूर्व 02 गायों की आपस में लड़ाई होने के कारण एक गाय सड़क किनारे से नीचे ऐसे स्थान पर गिर गयी थी कि वहॉं से ऊपर आ पाना सम्भव नहीं था। वहॉं तक पहुंचने का रास्ता भी काफी कठिन था। ऐसे में प्रभारी निरीक्षक थाना अगस्त्यमुनि श्री सदानन्द पोखरियाल द्वारा थाना पुलिस व जेसीबी सहित इस स्थल पर पहुंचकर पुलिस कार्मिकों को नीचे तक भिजवाया गया। फंसी हुई गाय को सही तरीके से रस्सियों से बांधकर जेसीबी की मदद से ऊपर निकालकर निरीह पशु को नवजीवन दिया गया है।
