राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरूवार को राजभवन में श्री स्वामी नारायण मंदिर, सूरत गुजरात के डॉ अखंड स्वामी, श्री अलौकिक स्वामी और श्री गुणसागर स्वामी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को स्वामी नारायण संस्था द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों के अंतर्गत किए जाने सामाजिक कार्यों के बारे में अवगत कराया। स्वामी डॉ अखंड स्वामी ने यह भी अवगत कराया कि स्वामी नारायण मंदिर केवल भारत तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि विदेशों में भी उनकी काफी प्रसिद्धि है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सेशेल्स, कनाडा, थाईलैंड, फिजी, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, ओमान, यूएई और जाम्बिया में प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर हैं। स्वामी नारायण मंदिरों की विरासत की सबसे प्रमुख विशेषताओं में से एक मंदिर की वास्तुकला है।