पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे जनजागरुकता/ नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को महिला उ0नि0 मीनाक्षी देव, चौकी प्रभारी ओगला के नेतृत्व में थाना अस्कोट पुलिस टीम द्वारा ग्राम तीतरी, घिंगरानी, द्वालीसेरा एवं बगड़ीहाट में जाकर स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराध के प्रकार व उनसे बचाव के तरीकों तथा नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। इसके अतिरिक्त बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, सी0एम0 हेल्पलाइन नम्बर-1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल उसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नं0- 1930 पर दर्ज कराने व स्थानीय पुलिस व साइबर सैल पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ को सूचित करने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त थाना अस्कोट क्षेत्र के 05 पूर्व अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया।
