उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है। अबतक 33 लाख 84 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंट साहिब के दर्शन कर चुके हैं। सर्वाधिक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ, 10 लाख से अधिक ने बदरीनाथ धाम की यात्रा की है। वहीं उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा.अर्चना की, जबकि 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने हेमकुंट साहिब और सात हजार यात्रियों ने गौमुख की यात्रा की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्गों पर प्रशासन ने स्वास्थ्य, पानी, शौचालय, विश्राम सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए हैं। साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।