ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंग प्रत्यारोपण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने कैडवर्स पर मानव अंगों को निकालने का लाइव डेमो का प्रदर्शन किया। साथ ही दान किए गए शरीर के अंगों को निकालने और प्रत्यारोपण विषय पर व्याख्यान के दौरान विशेषज्ञों ने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर अंग प्रत्यारोपण विषय पर एक स्पेशल मूवी ‘‘आई जिंदगी’’ का प्रदर्शन किया गया। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को अंग प्रत्यारोपण से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने लोगों को अंग प्रत्यारोपण को लेकर जागरूक करने पर भी जोर दिया।
