आज दिनांक 31.05.23 को बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री श्रीमती विमला निवासी धुंधपुरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश उम्र 75 वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम मन्दिर परिसर में अकेले परेशान और घबराई हुई घूम रही थी। इसी दौरान श्री लक्ष्मी प्रसाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ व *SI/PT श्री एस0के0 दोहन ने उन्हें अकेले परेशान सा घूमता हुआ देखा तो पूछ बैठे अम्मा कोई परेशानी है? क्या कुछ मदद चाहिए? ऐसा सुनते ही बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की आँखों में आंसू आ गये…. कुछ देर रूकी और फिर बोली बेटा हम श्री बद्री नारायण के दर्शन के लिए आये थे पर अपने परिजनों से बिछड़ गये है। अब क्या करूँ कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की बात सुनकर पुलिस अधिकारियों ने कहा अम्मा आप परेशान न हो हम बहुत जल्दी आपके परिजनों को ढूँढकर आपसे मिला देगें, यह कहते हुए दोनों अधिकारी महिला श्रद्धालु को अपने साथ ले आये उनके लिए चाय-पानी की व्यवस्था की। तत्पश्चात लाउडहेलर की सहायता से अनाउंसमेंट कराते हुए सूचना प्रसारित की गयी। कुछ समय पश्चात बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के परिजनों को ढूँढकर महिला को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस अधिकारियों के इस मानवीय व्यवहार को देख बुजुर्ग महिला श्रद्धालु व उनको परिजनों की आँखें गदगद हो गई और उन्होंने चमोली पुलिस सहृदय धन्यवाद किया।