पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने दिया ग्राम प्रहरियों को दीपावली का उपहार

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत पुलिस थानों में ग्राम रक्षकों (प्रहरियों) की नियुक्ति किये जाने का प्रावधान है। हालांकि यह व्यवस्था पुलिस विभाग के सहयोग के रूप में पुरातनकाल से चली आ रही है। आम जनमानस के बीच रहने वाले व्यक्ति को ही ग्राम प्रहरी के रूप में चयनित कर पुलिस को आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान किये जाने की अपेक्षा रखी जाती है। ग्राम प्रहरियों के द्वारा अपने दैनिक कार्यों के साथ ही पुलिस विभाग को सूचना दिये जाने सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन किया जाता है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जनपद में कार्यरत ग्राम प्रहरियों के उपयोगार्थ सर्दी के दृष्टिगत गर्म ऊनी जैकेट तैयार कराये गये हैं। पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने दीपावली के उपहार के तौर पर इन जैकेट्स को ग्राम प्रहरियों को भेंट किया गया है। शेष जैकेट्स सम्बन्धित थानों में भिजवायी गयी हैं, जहॉं से सम्बन्धित थाना स्तर पर ग्राम प्रहरियों को वितरित की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *