पचम्पावत के लोहाघाट के एबटमाउंट में एस्ट्रोवीक की शुरुआत हुई

UTTARAKHAND NEWS

चम्पावत के लोहाघाट के एबटमाउंट में एस्ट्रोवीक के अंतर्गत अनेक गतिविधियों व कार्यक्रम हुए। जनपद के लोहाघाट क्षेत्र के एबटमाउंट में 15 मई की शाम से  एस्ट्रोवीक की शुरुआत हुई। जिसमें एबॉट माउंट क्षेत्र के भ्रमण के साथ साथ बर्ड वाचिंग भी की गई। बुधवार को प्रातः 4:30 बजे से फील्ड में जाकर बर्ड फोटोग्राफी सेशन की गई। जिसमें कुल 20 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेंटर फोटोग्राफ सलील डोभाल ने प्रतिभागियों को अपने अनुभव सांझा किए। 
दोपहर सत्र के दौरान विगत 16 मई की रात्रि के 3 बजे तक अपने अपने कैमरे में की गई एस्ट्रो फोटोग्राफी को स्लाइड के माध्यम से सांझा किए।
अपराह्न में सभी प्रतिभागियों के फोटोग्राफी की स्लाइड शो का प्रदर्शन किया गया जिसमें जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा प्रतिभाग करते हुए इस आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन आगे भी किए जाएंगे,जिससे क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार एस्ट्रोवीक का आयोजन जो चंपावत में किया गया है यह एक जिले का शौभाग्य है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी फोटोग्राफी को सीखने के अवसर मिलेंगे।
इस कार्यक्रम में जनपद के साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय_फोटोग्राफर अनूप शाह,थ्रीश कपूर,अजय तलवार,सलिल डोभाल,मोहम्मद आसिफ को सम्मानित किया गया।
एस्ट्रोविक कार्यक्रम में विख्यात फोटोग्राफर्स पद्मश्री अनूप साह, थ्रीश कपूर, अजय तलवार, सलिल डोभाल, प्रदीप पांडेय एवम मो आसिफ आदि उपस्थित रहे।
सायंकाल के उपरांत अजय तलवार द्वारा टेलीस्कोप के माध्यम से एस्ट्रो ऑब्जर्वेशन करवाया गया। जिलाधिकारी द्वारा टेलिस्कोप के माध्यम से तारामंडल को देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *