धार्मिक स्थलों, गंगा किनारे नदी-घाटों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखने व मर्यादा बनाये रखने हेतु श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय पर्यवेक्षण में आज 07.05.2023 को कोतवाली पुलिस द्वारा SHO, श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाटों/धार्मिक स्थलों व होटल ढाबों की चैकिंग की गयी जिसमें धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई व मर्यादा का उलंघन करने पर 15 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट व 02 के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गयी।
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद उत्तरकाशी में धामों व अन्य पवित्र स्थानों पर ‘ऑपरेशन मर्यादा’ की कार्यवाही निरंतर जारी है, धार्मिक स्थलों, नदी घाटों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की मर्यादा भंग करने तथा अनावश्यक गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।