आज दिनांक 07/05/2023 को थाना गोविन्दघाट क्षेत्रान्तर्गत एक तीर्थयात्री जो असम से श्री बद्रीनाथ की यात्रा साइकिल से कर रहे थे तभी अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गये । इस दौरान वहां पास में ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्री को संभाला और प्राथमिक उपचार देकर तत्काल गोविन्दघाट स्थित गुरुद्वारा अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक द्वारा उनको दिए प्राथमिक उपचार के कारण उनके जीवन को सुरक्षित होना बताया यात्री अब सकुशल हैं।