मुख्यमंत्री धामी ने “संकल्प से परिवर्तन की ओर” कार्यक्रम में सेब उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वाडिया भू-विज्ञान संस्थान में इंडो डच हॉर्टिकल्चर एवं कोका-कोला इंडिया द्वारा आयोजित “संकल्प से परिवर्तन की ओर” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सेब उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम किसी लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेते हैं तभी कोई परिवर्तन आता है। कोका-कोला इंडिया तथा इंडो डच हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी ने जिस कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया था, उसे सिद्धि तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। नाबार्ड के सहयोग से 18 हजार पॉलीहाउस की स्थापना हेतु 280 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। एप्पल मिशन के तहत भी 35 करोड़ की योजना को प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और उद्यान को बढ़ावा देने के साथ ही हमें प्राकृतिक खेती पर अधिक ध्यान देना होगा। हम सेब की प्राकृतिक खेती द्वारा उत्तराखण्ड के सेब को देश दुनिया में विशिष्ट पहचान दिला सकें, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, कोका-कोला इंडिया की उपाध्यक्ष श्रीमती देवयानी राजलक्ष्मी राणा, निदेशक राजेश अयापिला, श्री अशोक बेरी, श्री सुधीर चड्ढ़ा एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *