देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों और सेना द्वारा राज्य में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तराखंड सैन्यभूमि है, और हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर देने और राज्य की सुरक्षा व विकास को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
बैठक के दौरान राज्य की सीमाओं की सुरक्षा, सेना के साथ राज्य सरकार के समन्वय और सैन्य भर्ती की संभावनाओं को लेकर भी बातचीत हुई। उत्तराखंड से हर साल बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होते हैं, और सरकार उन्हें अधिक अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
CDS जनरल अनिल चौहान की इस मुलाकात को सुरक्षा और सैन्य सहयोग के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उत्तराखंड सरकार और भारतीय सेना के बीच इस तरह के संवाद राज्य की सुरक्षा और विकास के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।