पुलिस अधीक्षक, जनपद चमोली, श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत “जागरूकता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में ए.एच.टी.यू. चमोली द्वारा कर्णप्रयाग व चमोली टैक्सी स्टैण्ड पर चालको सहित स्थानीय निवासियों को यात्रा के दृष्टिगत उच्च स्तरीय सौम्य व्यवहार सहित नशा न करने के संबंध में ब्रीफ किया गया साथ ही मानव तस्करी, नशा तस्करों की संदिग्धता होने पर पुलिस को 112 व अन्य माध्यमों से गोपनीय रूप से अवगत कराने हेतु बताया गया । साथ ही सभी चालको को अपनी गाड़ी में उनके संपर्क नंबर को लिखने के निर्देश भी दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत उन से संपर्क किया जा सके
उक्त अभियान में प्रभारी ANTF, AHTU निरीक्षक राकेश भट्ट, मुख्य आरक्षी हरेंद्र रावत एवम महिला कांस्टबल रेखा उप्रेती मौजूद रहे।