वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 टी सी महोदय द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।दिनांक 28-03-2023 व 30-03-2023 को प्रात: से रात्रि 22:00 बजे तक जनपद में थाना पुलभट्टा से जसपुर तक भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगा lसभी प्रकार की बसे, स्कूल बस, चार पहिया वाहन, कार, मोटर साईकिल आदि वाहन रोजमर्रा की तरह सुचारू रूप से चलते रहेंगे l सभी प्रतिष्ठान व अन्य दुकान रोजमर्रा की तरह खुले रहेंगे lवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है l
