सी0ओ0 उत्तरकाशी ने देर सांय को नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर एवं होटल/ढाबों का किया निरीक्षण

UTTARAKHAND NEWS

नशे की रोकथाम हेतु युवाओं एवं नाबालिगों को दवा विक्रय करते समय सावधानी बरतने एवं होटल स्वामियों को शराब न परोसने की दी हिदायत

आगामी चारधाम यात्रा एवं जन शिकायत के दृष्टिगत श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में सी0ओ0 उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार ने कल देर सांय को पुलिस टीम के साथ उत्तरकाशी शहर के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया, इस दौरान उनके द्वारा सभी दवा विक्रेताओं के CCTV आदि चैक किये गये तथा बिना प्रेस्क्रिप्शन,प्रतिबंधित एवं एक्सपायरी दवाओं को न बेचे जाने की हिदायत दी, मेडिकल स्टोर संचालकों को युवाओ/नाबालिगों को दवा विक्रय करते हुए विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई तथा नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस की मुहिम में सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। साथ ही होटल/ढाबो की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 10 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किये गए तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनारावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई।

चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी बाजार श्री प्रकाश राणा सहित अन्य पुलिस टीम साथ में रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *