आज दिनांक 07.03.2023 को दिन के समय फायर स्टेशन रतूडा जनपद रुद्रप्रयाग के वाचरूम में पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गयी कि सतेराखाल के जंगल में आग लगी है। सूचना पर तत्काल अग्निशमन केंद्र रुद्रप्रयाग के वाचरूम ड्यूटी पर तैनात फायरमैन द्वारा अस्थाई फायर यूनिट जवाड़ी को दूरभाष पर उक्त अग्निकांड की सूचना दी गयी। अस्थाई फायर यूनिट जवाड़ी से एक फायर टेंडर मय यूनिट सहवर्ती उपकरण तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुये घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि,आग सतेराखाल के जंगल में लगी थी जो तेजी से एक आवासीय मकान की ओर बढ़ रही थी। जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोटर फायर इंजन से 03 डिलीवरी हौज पाईप फैलाकर पम्पिंग कर बुझाना प्रारम्भ कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।