उपवा ने रोशनाबाद हरिद्वार में फ्री हेल्थ चेकअप स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया

UTTARAKHAND NEWS

आज उपवा (Uttarakhand Police Wives Welfare Association) द्वारा Can Protect Foundation के सहयोग से श्रीमती अलकनंदा (अध्यक्षा उपवा) के कुशल दिशा निर्देशन व उपस्थिति में एवं श्रीमती दीपाली सिंह (जिलाध्यक्षा), श्रीमती रेखा यादव (एसपी क्राइम) सुश्री निहारिका सेमवाल (सीओ Opps), सुश्री पल्लवी त्यागी (सीओ रुड़की) के मार्ग दर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आगामी महिला दिवस के दृष्टिगत फ्री हेल्थ चेकअप स्वास्थ्य शिविर एवं स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जागरूकता, स्त्री रोग संबंधी जांच और अन्य चिकित्सा सुविधाओं सहित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

इस कार्यक्रम में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा आशा की किरण सम्मान से समाज की कई प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित्त किया गया। जिनमे सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, सीजेएम संगीता आर्य, मेयर अनीता शर्मा, आईपीएस रेखा यादव एसपी क्राइम, पल्लवी त्यागी सीओ रुड़की, निहारिका सेमवाल सी ओ ज्वालापुर और श्रीमती दीपाली सिंह शामिल रहीं।

एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह ने पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए डॉ सुमिता प्रभाकर और उनकी टीम के डॉक्टरों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.