अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस लाईनपिथौरागढ़ में विभिन्न प्रतियोगितों का आयोजन किया गया

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand Police wives welfare association (UPWWA) की अध्यक्षा, अलकनन्दा अशोक, की प्रेरणा से पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, जिलाध्यक्ष UPWWA, डॉ0 शिखा ठाकुर, धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, पुलिस लाईन स्थित गौरी हॉल सभागार में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़,  अनुराधा पाल द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम में लगभग 35 महिलाओं/ बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं व बच्चों को पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। UPWWA के तहत आयोजित कार्यक्रम से महिलाओं में काफी उत्साह व खुशी देखने को मिली तथा सभी ने उपवा की जिलाध्यक्ष डॉ0 शिखा ठाकुर का आभार व्यक्त किया ।
     इनके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में श्रीमती अटेलो रोसो धर्मपत्नी प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़,  जिया बिष्ट धर्मपत्नी पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स पिथौरागढ़, बॉक्सिंग कोच  सुनीता रावत, प्रवक्ता (मनोवैज्ञानिक) गीता पाण्डे, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती भावना नयाल, सामाजिक कार्यकर्ता हेमा थलाल, अध्यक्षा वन स्टॉप सेन्टर  प्रेरिता गुन्ज्याल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नरेन्द्र कुमार आर्या, उ0नि0 उषा देव, प्रभारी महिला हैल्प लाइन उ0नि0 रेनू सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी व पुलिस परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *