मुख्यमंत्री ने जनपद चमोली में 56 करोड़, 54 लाख, 93 हजार की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

UTTARAKHAND NEWS

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के विकासखंड नन्दानगर (घाट) में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹56 करोड़, 54 लाख, 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमत्री श्री धामी ने कहा कि आज का दिन श्रद्धेय जननायक, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती भी है। भारत के मानचित्र में अलग राज्य के तौर पर उत्तराखण्ड का गठन करने वाले अटल जी को देवभूमि का शत-शत प्रणाम करता हूँ।उन्होंने कहा कि आप सभी का उत्साह स्पष्ट रूप से बता रहा है कि उत्तराखण्ड की जनता हमारे साथ एक जुट है। हमारे युवाओं और बुजुर्गों के चेहरे पर जो मुस्कान और माताओं-बहनों के चेहरे पर जो आत्मसम्मान है वो ये सुनिश्चित करता है कि आपका मुख्य सेवक आपके हित में कार्य कर रहा है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और इसके लिए हम दिन रात प्रयत्नशील हैं। हमारा संकल्प है राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष तक उत्तराखण्ड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना और ये हमारा संकल्प ‘विकल्प रहित संकल्प’ है।
मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा जिलासू-आली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं पुर्ननिर्माण कार्य लागत ₹266.41 लाख, हापला-गुडम-नैल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत ₹346.85 लाख का लोकार्पण किया गया। 
पिण्डर नदी के ऊपर आमसौड-सेरागाड़ में स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 1.82 किमी. मोटर मार्ग कार्य लागत ₹821.15 लाख, पर्यटक आवास गृह तपोवन का लोकापर्ण लागत ₹129.74 लाख का लोकार्पण किया गया।मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹40 करोड़ 90 लाख 78 हजार की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने जनपद चमोली के जोशीमठ का पौराणिक नाम ज्योर्तिमठ करने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.