Hillywood News: उत्तराखण्ड का पहला “डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो” ले कर आ रहा है KPG Film’s जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

Uncategorized

” डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो” की पूरी जानकरी ।

लॉक डाउन का मनोरंजन पर भी बुरा असर पड़ा है , उत्तराखंड की भाषा बोली गढवाली, कुमाउँनी में बनने वाले नए वीडियो गाने, कॉमेडी शो पर इसका असर देखा जा सकता है लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म में नए नए प्रयोग हुए , ऑनलाइन प्रतियोगिता , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक लाइव, फेसबुक चर्चा, e चर्चा, ऑनलाइन पढ़ाई आदि कई प्रकार के सफल प्रयोग हुए है , इसी कड़ी में अभिनेता /निर्देशक कान्ता प्रसाद द्वारा संचालित KPG Film’s उत्तराखंड का पहला डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो” ले कर आये जिसकी आज आधिकारिक घोषणा हो गयी है , अभिनय के इच्छुक लोग इस अनोखे शो का घर मे रहकर ही हिस्सा बन सकते है ।

आपको जानकर खुशी होगी, उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के क्रम में आपका अपना web news uttrakhand “डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो” का डिजिटल मीडिया पार्टनर है । हमारे लिए सकारात्मक समाचारों के साथ साथ उत्तराखण्ड संस्कृति, भाषा बोली, पर्यटन, स्वरोजगार आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित करना  उद्देश्यात्मक कार्य है ।, आप हमें webnewsuttarakhand@gmail.com पर संपर्क कर सकते है ।

“डिजिटल कॉमेडी टैलेंट शो” के नियम व शर्तें

1- “डिजिटल कॉमेडी टैलेंट शो” में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन watsapp नम्बर पर अपना कॉमेडी वीडियो भेजें।

2- “डिजिटल कॉमेडी टैलेंट शो” में प्रतिभाग करने के लिए भेजा गया कॉमेडी वीडियो काॅपी पेस्ट मान्य नहीं होगा ।

3-अपना नाम , शहर का नाम एवं गांव का नाम के साथ अपना वीडियो भेजें ।

5- यह शो 1जून2020 से 30 जून 2020 तक होगा, जिस दौरान आप अपने जींत के अवसर बडा सकते हैं।

6 यह शो 1 जून से 30 तक चलेगा , जितने जल्दी आपका वीडियो आयेगा उसे उतना अधिक मौका जितने का मिलेगा

7 ज्यूरी द्वारा सेलेक्ट वीडियो ही KPG Film के डिजिटल प्लेटफार्म फेसबुक, यु ट्यूब पर प्रसारित किए जाएंगे । सेलेक्ट करने का अंतिम निर्णय ज्यूरी जा होगा।

2 जुलाई में शो के परिणाम ( Result ) फेसबुक kpg film के फेसबुक पेज पर घोषित किये जायँगे।

विजेता का चयन :
1- विजेताओं का चयन हमारे द्वारा हमारे पेज व यू ट्यूब चैनल पर डाली गये वीडियो पर सबसे ज्यादा अर्जित अंको के आधार पर होगा।

अंक का विवरण:
1 view = 1 अंक
1 like = 2 अंक
1 पॉजिटिव कॉमेंट = 3 , 1 नेगिटिव कॉमेंट = -3 अंक

नोट- फेसबुक व यु ट्यूब के अलग अलग अंक माने जाएंगे व दोनों का योग के आधार पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी

★ सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 प्रतिभागियों
मौका मिलेगा KPG Film की कॉमेडी सीरीज “येपडी बैका “में अभिनय करने का मौका, सर्टिफिकेट और KPG Film आगामी सम्मना समारोह में समानित होने का मौका मिलेगा

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : फोन नम्बर 9997777899, Mail id – kpgf7515@gmail.com

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.