सोनू सूद प्रवासियों के लिए बने मसीहा।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों को बस ट्रेन और हवाई जहाज से उनके ग्रह राज्यों तक पहुँचने की अनूठी पहल कर रहे है , हाल ही में सोनू सूद द्वारा मुंबई के लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के कई प्रवासियों को भी शुक्रवार की सुबह हवाई जहाज से जॉलीग्रांट देहरादून भेजा गया। आम जन मानस के साथ साथ सरकारें भी सोनू सूद के इस कार्य की तारिफ कर रही है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद का आभार प्रकाट करते हुए उत्तराखंड आने का न्यौता दिया
आज फिल्म अभिनेता श्री Sonu Sood जी से फोन पर बात की तथा मुंबई से हमारे प्रवासी भाई-बहनों को उत्तराखंड भेजने में मानवता भरे सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने तथा उनके जैसे कई धार्मिक, सामाजिक संगठनों ने विभिन्न प्रदेशों के प्रवासियों को मुम्बई तथा देश के अन्य राज्यों से उनके घर भेजने में जो योगदान दिया वह बेहद ही सराहनीय है और उन सभी का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। सरकार और समाज का सहयोग ही हमें इस वैश्विक महामारी को हराने में बेहद मददगार साबित होगा। सूद जी को इस वैश्विक संकट के पश्चात उत्तराखण्ड आने का न्यौता भी दिया। सूद जी ने उत्तराखण्ड में फ़िल्म बनाने को लेकर भी काफी रुचि दिखाई। मेरे द्वारा इसमें उन्हें हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त किया गया।
विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल सोनू सूद के हुए मुरीद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों के मसीहा के तौर पर सामने आए हैं। सोनू सूद द्वारा मुंबई के लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के कई प्रवासियों को भी शुक्रवार की सुबह हवाई जहाज से जॉलीग्रांट देहरादून भेजा गया।अभिनेता सोनू सूद की इस दरियादिली से उत्तराखंड के लोगों के साथ हम भी उनके मुरीद हो गये हैं। अभिनेता के कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर कहा है कि जब से देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, तभी से रोजी रोटी के लिए गांव से शहर में आए प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। सोशल मीडिया के द्वारा लगातार सोनू सूद द्वारा प्रवासियों को दी जा रही मदद के कार्यों जानकारी सब को ही मिल रही है। कहा है कि ज्ञात हुआ है कि सोनू सूद अपने खर्चे पर हजारों लोगों को बसों ,ट्रेन एवं हवाई जहाज से अभी तक घर भेज चुके हैं और उनका ये काम जारी है। सोनू सूद द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान किया जा रहा मानवीय कार्य हम सब के लिए प्रेरणा है।फिल्म अभिनेता ने समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रियल सुपरस्टार की तरह सामने आए हैं।उनके महान प्रयासों के लिए सैल्यूट किया है।