राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने मध्यप्रदेश, इंदौर में @narmadasahity नर्मदा साहित्य मंथन द्वारा आयोजित “भोज पर्व” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

UTTARAKHAND NEWS

राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने रविवार को मध्यप्रदेश, इंदौर में @narmadasahity नर्मदा साहित्य मंथन द्वारा आयोजित “भोज पर्व” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा, चुनौतियों एवं समाधान विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
राज्यपाल ने कहा की राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करना एक महान कार्य हैं। आज जहां लोग अपने परिवार से बाहर नहीं सोच पा रहे ऐसी स्थिति में जब युवा, साहित्यकार और विचारक साहित्य मंथन जैसे आयोजनों के माध्यम से राष्ट्र की सुरक्षा जैसे विषयों से जुड़ता है तो मुझे विश्वास हैं उस देश का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
उन्होंने कहा की गलवान घाटी हमले के बाद जिस प्रकार पूरे देश ने एकजुटता दिखाई हैं वह प्रशंसा और गर्व करने लायक़ हैं। भारत के लोगों को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। पूरा विश्व जानता है कि हम आत्मविश्वास से भरी शक्ति है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बॉर्डर एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा हैं वह हमारी सेना के मनोबल को और ऊँचा उठाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा की समाज के सामने चुनौतियां बहुत हैं,और उसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सैनिक की भांति कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *