कोतवाली चमोली में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण मॉर्डन पुलिस बैरक का किया गया उद्धघाटन

UTTARAKHAND NEWS

माननीय प्रधानमंत्री  के  स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन व पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड की परिकल्पना के परिपेक्ष्य में  पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेताचौबे के निर्देशन में पुलिसकर्मियों की जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कोतवाली चमोली में वर्षों से जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक के रूप में अपग्रेडेशन किया गया, जिसका आज  पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा उद्धघाटन किया गया।
पुलिस कर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है,जिससे पुलिसकर्मी जब दिन भर की भाग-दौड़ एवं थकान भरी ड्यूटी से जब बैरिक में आराम करने आये तो उन्हें घर जैसी अनुभूति एवं पूर्ण सुविधा मिल सके और वे शारीरिक और मानसिक  रूप से फिट रह सकें। उक्त स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बैरक से अटैच बाथरूम, शौचालय उत्तम गुणवत्ता के बनवाए गए हैं।
पूर्व में जनपद चमोली की समस्त पुलिस बैरकों का अपग्रेडेशन कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जा चुका है।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली,प्रतिसार निरीक्षक,यातायात निरीक्षक व कोतवाली चमोली के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *