यातायात पुलिस देहरादून द्वारा ट्रैफिक लाइट में बाधक बन रही टहनियों की लॉपिंग करवाई

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून शहर क्षेत्र अंतर्गत तिराहों / चौराहों पर स्थापित ट्रेफिक लाइट के सामने मानसून के कारण पेड़ों की टहनियां बढ़ने से ट्रेफिक लाइट के सामने आ जाने के कारण वाहन चालकों को ट्रैफिक लाइट देखने में असुविधा हो रही थी जिस संबंध में श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा वन विभाग से प्राप्त अनुमति के आधार पर निरीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार को इन ट्रेफिक लाइट पर पेड़ की टहनियों की लॉपिंग हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें दिनांक 20/11/2022 को निरीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार एवं मुख्य आरक्षी कुलदीप कोहली द्वारा विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर 6 न0 पुलिया चॉक की लाइट को शटडाउन करा कर 6 न0 पुलिया चॉक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट में बाधा बन रही  पेडो की टहनियों की लॉपिंग की गई ।
शहर क्षेत्र अंतर्गत अन्य तिराहा /चौराहों पर चिन्हित ऐसे पेड़ जिनके कारण ट्रैफिक लाइट  दिखाई देने में बाधा उत्पन्न हो रही है उनकी लॉपिंग की कार्यवाही जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.