पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने मन्दाकिनी कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले में व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि, जनपद में रह रहे हरेक आम जनमानस की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी है।
उनके द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग एवं थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि को निर्देश दिये गये थे कि आज से अगस्त्यमुनि में प्रारम्भ हो रहे मेले में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। निर्गत निर्देशों के क्रम में आज सांयकाल पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि के साथ आज से अगस्त्यमुनि में प्रारम्भ हुए मन्दाकिनी एवं कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को मेला अवधि में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मेला भ्रमण पर आये लोगों के साथ सौम्य व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि, मेले में आये लोगों की यथासम्भव मदद भी की जाये। आयोजित हो रहे मेले में बच्चों एवं लोगों के मनोरंजन हेतु लगे झूला, चरखी, मौत का कुआं, मिक्की माउस एवं अन्य संचालकों को सुरक्षात्मक ढंग से संचालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चूंकि इस प्रकार के आयोजित होने वाले मेले संस्कृति के वाहक होते हैं तथा इनकी आड़ में असामाजिक तत्व भी अपने कुत्सित इरादों को पाले रहते हैं, ऐसे लोगों पर भी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
जनपद पुलिस द्वारा मेला आयोजकों सहित इस मेले में लगे अन्य सरकारी विभागों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए इस मेले को सफल बनाये जाने में अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से अगस्तयमुनि में आयोजित हो रहे इस मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ अग्निशमन इकाई को भी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह गुसाई, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतीश चन्द्र शाह सहित ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *