Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

Good News job alarm

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं।

प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक (समूह-ग) के 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को इसकी विज्ञप्ति जारी की । 31 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी । शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें इंटर कॉमर्स पास युवा आवेदन कर सकते है । वहीं विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है, इसमें किसी भी संकाय से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है । दोनों पदों के लिए हिंदी टाइपिंग अनिवार्य है। जबकि वैयक्तिक सहायक (ओटीआर) के लिए शार्टहैंड भी जरूरी है। 31 जुलाई 2020 से आवेदन शुरू हो जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी ।

हेडलाइन्स


◆लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक के पदों पर होगी भर्ती
◆ 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन, 14 सितंबर अंतिम तिथि
◆ समूह ग की 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
◆शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है।
◆ वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है।

इच्छुक युवाओं को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन ओटीआर प्रोफाइल तैयार करना है। उसके बाद ही फार्म भर सकते हैं जो ओटीआर पहले भर चुके है वो सीधे फार्म भर सकते है । भविष्य में सभी को ओटीआर संभालकर रखना होगा, ताकिआगे सीधे फार्म भर सकें।

आवेदन करने की प्रक्रिया 

★ 31 जुलाई से आयोग की वेबसाइट www. SSSc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे। ★फार्म और ओटीआर भरने के लिए सीएससी में भी इस बार सुविधा उपलब्ध होगी।
★किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आवेदनकर्ता आयोग की मेल आईडी chayanayog@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
★साथ ही मोबाइल नंब 6399990138, 139,140, 141 पर कॉल करें समस्या का समाधान पा सकते हैं।

27 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या, व अन्य खबरें

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *