New education police : नई शिक्षा नीति बच्चों के भविष्य मे साबित होगी नीव का पत्थर -NAPSR , पढे पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

Napsr ने किया नई शिक्षा नीति का स्वागत

देहरादून।। आज नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे सभी पदाधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नई शिक्षा नीति को लेकर सभी जागरूक अभिभावकों व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे । एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार MHRD द्वारा जो शिक्षा मंत्रालय की घोषणा की गई है वो एक बेहद अच्छी पहल है और जिस प्रकार से सरकारी व निजी स्कूलों मे एक फीस नियम की बात कही गयी है उस से फीस एक्ट बनने की संभावनाएं तेज हो गयी हैं साथ ही कक्षा छः से बावः8 को जो टेक्निकल शिक्षा व अपनी मात्र भाषा का ज्ञान देने की जो नीति तैयार की गई है उस से जहां एक तरफ बच्चों को अपने राज्य की मात्र भाषा का ज्ञान होगा वहीं दूसरी ओर बच्चों को कक्षा छः से ही टेक्निकल शिक्षा के कारण अपना करीयर चुनने मे भी मदद मिलेगी

Napsr ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया

नई शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों मे काफी उत्साह है और नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर जी का अभिभावकों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।

बैठक मे उपस्थित रहे

प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजगीता शर्मा, महानगर अध्यक्ष किरन बिष्ट नेगी, प्रदेश सचिव आशी भण्डारी, सरदार गुरजेन्द्र सिंह, सोमपाल सिंह, पंकज कुमार गोयल, दीपक मलिक, रवि त्यागी, नदीम खान, लता मौर्य, अनिता भट्ट, अशोक पाल आदि ।                 

यह भी पढ़े

★ दिल्ली सरकार की अच्छी पहल

दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये।

★राम मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर

राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *