Project Muskan : napsr की जरूरतमंदों के साथ खुशियों की दीपावली , जाने पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized


दो दिन चलेगा NAPSR का दीपावली के अवसर पर खुशियों “प्रोजेक्ट मुस्कान”

नैशनल एसोसिएशन फ़ॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR ) ने  देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं व समाज सेवियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमे विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमन्दों को मिट्टी के दिये, मिठाई, कपड़े, तेल, फल इत्यादि वितरित की गयी । इस बार एसोसिएशन ने पदधिकायों ने दी दिन प्रोजेक्ट मुस्कान चलाने का निर्णय लिया जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक खुशियां बांटी जा सके । आपको बताते चले पिछले कई सालों से प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जा रहा है ।

जाने खुशियों के प्रोजेक्ट मुस्कान 

NAPSR एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि एनएपीएसआर द्वारा पिछले पाँच वर्षों से उन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जाता है जो कि धन के अभाव मे त्योहारों पर कुछ भी खरीदने मे अक्षम होते हैं और जिस कारण उनके बच्चों को निराश और उदास होना पड़ता है मासूम बच्चे उदास न रहें और धन के अभाव उनके चेहरे की मुस्कान न छूट जाए इसलिए एनएपीएसआर द्वारा उन मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह मुहिम शुरू की गई जिसको नाम दिया गया “प्रोजेक्ट मुस्कान” यह मुहिम देहरादून के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों और समाज सेवियों द्वारा किये गए आर्थिक, मानसिक व शरीरिक सहियोग के कारण ही सम्प्पन हो पाता है ।



प्रोजेक्ट मुस्कान के खुशी भर देने वाले पॉइंट

सुबह सबसे पहले चुना भट्टा रायपुर रोड़ स्थित मलिन बस्ती मे बच्चों को खुशियों के पैकेट व मिठाईयां वितरित करते हुए रफैल होम (कोढ़ीखाने) जाकर कुष्ठ रोगियों को फल व मिठाई एवं दीये तेल व बाती वितरित किये गए अंत मे लक्खीबाग स्थित दरभंगा कॉलोनी मे नियो विजन संस्था के बच्चों के साथ दिपावली के शुभ अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रम व दीये बनाने के साथ प्रोजेक्ट मुस्कान का समापन किया गया ।


प्रोजेक्ट मुस्कान मे मुख्य शामिल हुए

एनएपीएसआर से आरिफ खान , सुदेश उनियाल, बीना शर्मा, कविता खान, सोमपाल सिंह, नवदीप गर्ग, पूजा गर्ग, अक्षरा गर्ग, सिद्धार्थ गर्ग, ईशान खान,आलियाह खान, दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स से मधु मारवाह

यह भी पढे——————————-

● मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल
●● प्रकृति माँ का संदेश लेकर ऑनलाइन मिल रहा हिमालय ट्री का शहद


●●●दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर,




वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड का संदेश आपके लिए

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड की टीम उत्तराखण्ड फ़ास्ट की नीति पर चलते हुए देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ साथ प्रमुखता पहले गौं , गुठ्यार, नौला, धारा ,खाला, मंडुवा झगोरु,थड्या,चौफलु, जागर , मंडाण आदि उत्तखण्ड से जुड़ी जानकारी को प्रिय पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है जो कि हमारा उदेश्यात्मक कार्य भी है , आप हमे हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी , समाचार शेयर कर सकते है।

मेल आई :  webnewsuttarakhand@gmail.com


©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.