एसएसपी उधमसिंहनगर के नेतृत्व में हुआ इंटरनेशनल साजिश का खुलासा हुआ, काशीपुर निवासी स्टोन क्रशर स्वामी की हत्या में शामिल साजिश कर्ता गिरफ्तार हुए।
डीआईजी कुमायूँ रेंज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले के त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीम हेतु की गई 50 हज़ार के ईनाम की घोषणा।स्टोन क्रशर में हिस्सेदारी चाहता था आरोपी। कनाडा में रची गई स्टोन क्रशर स्वामी की हत्या की साजिश। सिग्नल एप से आरोपियों को उपलब्ध कराया गया हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार।
एसएसपी महोदय द्वारा मामले के खुलासे हेतु एसपी क्राइम उधमसिंहनगर के नेतृत्व में की गई थी एसआइटी गठित।
दिनांक 13 को कर्मपाल सिंह पुत्र श्री हरदेव सिंह निवासी ग्राम जुडका नम्बर एक कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर ने तहरीरी सूचना दी कि उसके ताउ महल सिंह की दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आए अज्ञात शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके गोली मार दी जिससे उसके ताउजी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा उक्त मामले के खुलासे हेतु एसआईटी गठित की थी। एसआईटी द्वारा हत्या के साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया।
बरामद माल का विवरण ।
1- एक अदद पिस्टल 30 कैलीवर नाजायज
12- कारतूस 08 जिन्दा 30 कैलीवर 30 कैलीवर
3- कारतूस 02 खोखा पुलिस