मनसादेवी पहाड़ी पर बरसात की वजह से हिलबाईपास और आबादी वाले क्षेत्रों में जगह-जगह लगातार भू-स्खलन हो रहा है

UTTARAKHAND NEWS

हरिद्वार के शिवालिक पर्वतमाला में स्थित मनसादेवी पहाड़ी पर बरसात की वजह से हिलबाईपास और आबादी वाले क्षेत्रों में जगह-जगह लगातार भू-स्खलन हो रहा है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र विशेषज्ञों ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम ने अपर रोड और विष्णु बाजार में जिन क्षेत्रों से मलबा आ रहा है, वहां जाकर बारीकी से अध्ययन किया। इसके बाद टीम मनसा देवी मन्दिर पहुंची, यहां मंदिर के आसपास की पूरी पहाड़ी का जायजा लिया। विशेषज्ञ टीम ने रेलव ट्रैक, पैदल मार्ग के साथ ही उन सभी स्थानों का भी निरीक्षण किया, जहां-जहां भू-धंसाव हो रहा है। उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र के निदेशक शान्तनू सरकार ने बताया कि इस भूस्खलन से मनसा देवी मन्दिर और आसपास के क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर भूस्खलन या भू-धंसाव हो रहा है, उन स्थानों पर तात्कालिक उपाय किए जाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *