पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट सोमवार को अपराह्न में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस दौरान करीब 1500 श्रद्वालुओं का जत्था अंतिम अरदास के साक्षी रहे। पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी के बावजूद संगतों के मन की श्रृद्वा व उत्साह में किसी भी प्रकार की कमी नही थी। गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट द्वारा यात्रा को सुखमय ढंग से संपूर्ण सहयोग देकर सफल बनाने के लिए सभी संगतों, शासन-प्रशासन एवं स्थानीय लोगों का अभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इस वर्ष 2.47 लाख श्रद्वालुओं ने पंजीकरण कराके श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा का सौभाग्य प्राप्त किया। इसके साथ ही पवित्र तीर्थ स्थल लक्षण मंदिर-लोकपाल के कपाट भी पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है।