Independence Day : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रचा इतिहात, गैरसैण-भराड़ीसैंण पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया है,पढे पूरी खबर ।।web news ।।

Good News

सीएम त्रिवेंद्र और विधानसभा अध्यक्ष नेे गैरसैण में मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंदअग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नया इतिहास रचा गया है। स्वतंत्रता दिवस पर गैरसैण-भराड़ीसैंण में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है। अब प्रदेश की राजधानी के अनुरूप गैरसैंण के विकास के लिए कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

गैरसैंण के विकास के लिए कार्य किये जायेंगे

◆सी.एच.सी गैरसैंण में 50 बेडे का सब डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल स्थापित होगा, जिसमें टेली मेडिसन की सुविधा प्रदान की जायेगी।
◆ भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मिनी सचिवालय की स्थापना की जायेगी।
◆भराड़ीसैंण क्षेत्र में पम्पिंग पेयजल लाइन का निर्माण शीघ्र शुरू होगा
◆भराड़ीसैंण-गैरसैंण क्षेत्र में जियो OFC नेटवर्क का विस्तारीकरण होगा
◆लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन, गैरसैंण में 8 कमरों के निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी।
◆गैरसैंण ब्लाॅक में कृषि विकास हेतु कोल्ड स्टोरेज एवं फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जायेगी।
◆बेनीताल का एस्ट्रो विलेज के रूप में विकास किया जायेगा।
◆भराड़ीसैंण में ईको ट्रेल/ईको पार्क की स्थापना की जायेगी।
◆जीआईसी भराड़ीसैंण में 02 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण किया जायेगा।
◆राजकीय आईटीआई गैरसैंण का भवन निर्माण एवं उपकरणों हेतु धनराशि स्वीकृत की जायेगी। 

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *