देश का सबसे लंबा मोटर वाहन सिंगल लेन झूला पुल, डोबराचांठी पुल बनकर तैयार है।
टिहरी बाँध पर बना देश का सबसे लंबा मोटर वाहन के लिए उपयुक्त सिंगल लेन झूला पुल, यानी डोबराचांठी पुल, 440 मीटर लंबा यह पुल टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ेगा। यह पुल पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा और इससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। पुल को आकर्षक बनाने के लिए इस पर अत्याधुनिक फसाड लाइटिंग सिस्टम लगा है। पुल पर लगने वाला लाइटिंग सिस्टम बेहद खास है। इस लाइटिंग सिस्टम में 20 तरह की थीम अपलोड हैं, यानी कि हर फेस्टिवल पर पुल की लाइटिंग अलग-अलग रोशनी बिखेरेगी। बहुत जल्द इस पुल को प्रतापनगर के 3 लाख जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।डोबराचांठी पुल को बनने में करीब 15 साल लग गए लेकिन जब इतने साल के बाद इसपर यात्रा शुरू होगी तो वह एक सुखद एहसास दिलाएगी साथ ही खूबसूरत टिहरी झील के ऊपर बने इस पुल को पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुल की कुल लम्बाई 725 मीटर है। पुल में सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर है, इसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई पांच मीटर और फुटपाथ 0.75 मीटर चौड़ा है। इस पुल के बन जाने के बाद टिहरी से प्रतापनगर जाने के लिए डेढ़ से दो घंटे लगेंगे, इससे पहले इस सफर के लिए पांच से छह घंटे लग जाते थे।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर पुल की खूबसूरत झलकियां देश दुनिया के सामने रखी , साथ उन्होंने वीडियो में इस पुल के बारे में जनकारी भी बताई है।
देखिए वीडियो